एसपी के आदेश में विवाहिता के साथ हुए दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ

एसपी के आदेश में विवाहिता के साथ हुए दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ

एसपी के आदेश में विवाहिता के साथ हुए दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ
बीकानेर। विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया हे। इस सम्बंध में एसपी के आदेश पर मुक्ताप्रसाद थाने में पीडि़ता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है। रानी बाजार क्षेत्र की रहने वाली पीडि़ता ने ईंट,बजरी बेचने वाले मूलचंद गहलोत नाम के व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पीडि़ता ने बताया कि 15 मई को वह ईंट,बजरी के लिए सामुदायिक भवन मुक्ताप्रसाद के पास गयी। जहां पर आरोपी का ऑफिस है। पीडि़ता ने बताया कि आरोपी ने उसे अगले दिन बुलाया। जिसके बाद वह अपनी विधवा बहन के साथ पहुंची तो आरोपी ने पानी का बोलकर ऑफिस के अंदर बने कमरे में गया और वापस आया तो निर्वस्त्र था। पीडि़ता ने बताया कि उसे देखकर दोनो बहनें घबरा गयी।जिसके बाद आरोपी ने उसके साथ अभद्रता करते हुए कपड़े फाड़े और दुष्कर्म किया। पीडि़ता ने बताया कि इस दौरान जब उसकी बहन ने छुडाऩेे का प्रयास किया तो आरोपी ने कुल्हाड़ी दिखाकर डराया और मारने की धमकी दी। जिसके बाद आरोपी ने पीडि़ता की बहन को अगले दिन फोन कर कहा कि में तुम दोनो बहनों के साथ शारीरिक सम्बंध में बनाऊगा और अगर बात नहीं मानी तो झूठे मुकदमें में फंसा दूंगा। पीडि़ता ने बताया कि आरोपी ने करीब डेढ़ महीने तक उसे टॉर्चर किया। पीडि़ता ने बताया कि आरोपी ने उसे एक कड़ा,डेढ लाख रूपए,तीन अंगूठी के मामले में फसाने की धमकी दी। इस दौरान आरोपी ने उसे कहा कि मेरी पुलिस और प्रशासन में चलती है ओर थाने को खरीद सकता हूं।
पीडि़ता ने बताया कि आरेापी शहर के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति के नाम से धमकाता है और जब में एसपी से मिलने गयी तो वह प्रतिष्ठित व्यक्ति वहीं पर बैठे थे। पीडि़़ता ने बताया कि इस दौरान एसपी ने भी उसे पैसे और सामान देने को बोला लेकिन जब पीडि़ता ने कहा कि मेने कुछ लिया ही नहीं है तो वहां से धमकाकर निकाल दिया गया। पीडि़ता ने मुक्ताप्रसाद थाने के पुलिसकर्मियों पर भी लगातार दबाव बनाने और हनी टे्रप जैसे मामले में फसांन की धमकी दी जा रही है। पीडि़ता की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं मेंं मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |