
बीकानेर में प्रेम-प्रसंग का मामला : ‘खुद मरजा वरना हम मार देंगे’, युवक ने कर लिया सुसाइड





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में प्रेम-प्रसंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना कोटगेट थाना क्षेत्र की है। बताया जाता है कि एक महीने पहले गणेश कुमार ने आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक के पिता ने कोटगेट पुलिस थाने में पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
इस्तगासे के जरिए दर्ज हुए मामले में परिवादी रामेश्वर पुत्र भैराराम सुथार उम्र 29 वर्ष निवासी गली संख्या 12 चौखूंटी का आरोप है कि उक्त आरोपीगण उसके बेटे गणेश को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किया। इसके चलते पिछले दिनों उसके बेटे ने आत्महत्या कर ली। रिपोर्ट में बताया कि उसका बेटा गणेश पिछले काफी समय से एक लड़की से बातचीत करता है। इस संबंधों के चलते उक्त आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। मारपीट के बाद आरोपियों ने खाली स्टाम्प पर हस्ताक्षकर करवाए कि अगर किसी भी सूरत में गणेश आत्महत्या करता है तो समस्त जिम्मेदारी उस स्वंय की होगी। साथ ही उक्त आरोपियों ने उसके बेटे गणेश को धमकी दी कि खुद मरजा वरना हम मार देंगे।
थाने के हैड कांस्टेबल अशोक हैडकांस्टेबल से मिली जानकारी के अनुसार उक्त मामले को लेकर पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
इन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सुरज पुत्र प्रेमरतन सुथार निवासी गोपेश्वर बस्ती, जेठाराम, दीपु, अंजु व एक अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 306, 323, 342, 382, 34 भादसं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

