
बीकानेर के इस थाना क्षेत्र में गाडी लूट और हत्या का मामला सामने आया





खुलासा न्यूज बीकानेर । जिले के बज्जू थानान्तर्गत गाड़ी चालक की गाड़ी लूटकर हत्या का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार बज्जू का रहने वाला युवक करणाराम गाड़ी चलाता था। जिसको मंगलवार की शाम को दो युवक गाड़ी किराये का बोलकर ले गए। जब वापस नहीं लौटा तो आज परिजनों ने एसपी के सामने गुहार लगाई।सूचना मिलते ही पुलिस टीम एक्शन में आई ओर युवक की तलाश शुरू की गयी। जिसके बाद बोलेरो गाड़ी के चालक का शव बज्जू-बिकमपुर मार्ग पर मिला। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शव को मोर्चरी में रखवाया है। युवक के पास गाड़ी भी नहीं मिली है। ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि किराये के नाम पर युवकों ने गाड़ी चालक की हत्या कर गाड़ी ले गए। गाड़ी व आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमों का गठन किया है और सरगर्मी से तलाश की जा रही है।


