युवक ने पांच लोगों पर करवाया मारपीट कर हत्या का प्रयास का मामला

युवक ने पांच लोगों पर करवाया मारपीट कर हत्या का प्रयास का मामला

खुलासा न्यूज बीकानेर। सुथारों की बडी गुवाड के पांच लोगों पर मारपीट व हत्‍या के प्रयास का आरोप, कोतवाली थाना पुलिस ने शीतला गेट क्षेत्र में हुई एक मारपीट के मामले में सुथारों की बडी गुवाड निवासी 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
छतरगढ तहसील के गांव राजासर भाटियान मूल के हाल बीकानेर में शीतला गेट क्षेत्र के सुथारों की बडी गुवाड निवासी बिशनलाल सुथार पुत्र भैरूराम ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने गत माह 5 अप्रेल को दोपहर 2 बजे एक राय होकर, षडयंत्रपूर्वक उसको थाप मुक्‍कों से पीटा।
लकडी छीलने वाले बसोले से हाथ पर वार किया जिससे परिवादी के हाथ पर चार इंज गहरा घाव हो गया।
थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले में सुथारों की बडी गुवाड निवासी पूनमचंद सुथार पुत्र गोरधन, आशा देवी पत्‍नी पूनमचंद, बजरंगलाल पुत्र पूनमचंद, किशनलाल पुत्र पूनमचंद, अनिल पुत्र बजरंगलाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 323, 341, 120बी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच एएसआई मातादीन को सौंपी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |