
घर में घुसकर चोरी कर आग लगाने का मामला दर्ज






बीकानेर। गेट तोडक़र घर में घुसे और चोरी कर आग लगाने का मामला कोटगेट पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला बड़ी करबला के पास कमला कॉलोनी निवासी हमीदा पत्नी अमजद अली ने एक नामजद सहित तीन-चार अन्य व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज कराया है। परिवादिया ने रिपोर्ट में बताया कि 17 मार्च को उसके मकान में धुलिया व तीन-चार अन्य लडक़े आये व मकान का गेट तोडक़र अंदर घुस गए। आरोप है कि इन लोगों ने चोरी की मकान में आग लगा दी। जिससे घर के कुछ कपड़े व घरेलू सामान जल गये। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


