
शहर के इस ज्वैलर्स के खिलाफ मामला दर्ज, सोने के लोकट में की गड़बड़ी






शहर के इस ज्वैलर्स के खिलाफ मामला दर्ज, सोने के लोकट में की गड़बड़ी
बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र से विश्वासघात और सोने के लॉकेट में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। मामला दर्ज करवाते हुए मूलत: वेस्ट बंगाल के, वर्तमान में शांति हवेली डागा सेठिया, प्रकाश मोहल्ला निवासी संगीता सेठिया पत्नी सुभाष सेठिया ने बताया कि हीरालाल मॉल के पास स्थित एमएल ज्वैलर्स एंड संस के महावीर सोनी को 19 सितंबर को 16 ग्राम का एक लॉकेट दिया था।प्रार्थियां ने बताया कि महावीर सोनी ने जानबूझकर लॉकेट तोड़ दिया और मरम्मत के नाम पर रख लिया। जब वह लॉकेट वापस लेने गईं, तो उनसे 10 प्रतिशत मैकिंग चार्ज मांग लिया गया। इसके अलावा, जब उन्होंने टूटे हुए लॉकेट का हिस्सा मांगा, तो आरोपी ने देने से इंकार कर दिया और अभद्रता की। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपी ने उन्हें धमकाया और विश्वास का दुरुपयोग करते हुए धोखाधड़ी की। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल प्रवीण को सौंपी है।

