
पापड़ फैक्ट्री में बाल मजदूर करवा रहे मालिक के खिलाफ मामला दर्ज




पापड़ फैक्ट्री में बाल मजदूर करवा रहे मालिक के खिलाफ मामला दर्ज
बीकानेर। बीकानेर के बीछवाल इंडस्ट्रियल एरिया में एक पापड़ फैक्ट्री में बाल मजदूरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने बाल मजदूर को मुक्त करवाने के साथ ही फैक्ट्री संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सरकारी कैमरे से बालश्रम के वीडियो भी बनाए जिन्हें आगे जांच में सबूत के तौर पर शामिल किया जाएगा।
एक बच्चा काम करते हुए मिला बीछवाल पुलिस के अनुसार बीछवाल इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित श्रीराम पापड़ प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में चैकिंग की गई। इस दौरान पैकेजिंग, मैनुफैक्चरिंग, स्टोर व अन्य सेक्शन में छानबीन की गई। इस दौरान एक बालक बालश्रम करते हुए मिला। इस पर का निस्टेबल रामनिवास ने सरकारी कैमरे से इसकी रिकार्डिंग की। ये बालक फैक्ट्री में भारी मशीनों से फूड पैकेजिंग का काम कर रहा था। मालिक के खिलाफ मामला दर्ज बीछवाल पुलिस की मानव तस्करी एवं गुमशुदा व्यक्ति प्रकोष्ठ में तैनात कॉन्स्टेबल रामनिवास की रिपोर्ट पर फैक्ट्री संचालक सार्दुलगंज निवासी रमेश सिंघी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। ये एफआईआर बालक और कुमार श्रम (प्रतिषेध और विनियमन) अधिनियम 1986 और जेजे एक्ट 2015 व बीएनएस 146 के तहत दर्ज किया गया है। मामले की जांच एसआई मंजीत कौर को सौंपी गई है। प्रदेश के सभी थानों में मानव तस्करी एवं गुमशुदा व्यक्ति प्रकोष्ठ का गठन है। इसके लिए थाने में बनी डेस्क पर कॉन्स्टेबल तैनात रहता है। ये कॉन्स्टेबल अपने क्षेत्र में घूम-घूम कर बालश्रम का पता लगाता है। इसी डेस्क के माध्यम से बीछवाल में ये कार्रवाई की गई है। क्षेत्र की अनेक फैक्ट्रियों में बाल श्रम की शिकायतें पुलिस को मिलती रही है।




