शहर की इस सरकारी कॉलेज के सह आचार्य पर सेवा पुस्तिका में कांट-छांट करने का मामला दर्ज

शहर की इस सरकारी कॉलेज के सह आचार्य पर सेवा पुस्तिका में कांट-छांट करने का मामला दर्ज

बीकानेर। जिले के जेएनवीसी थाने में स्थित श्रीडूंगर कॉलेज में सह आचार्य पर पद पर काम करने वाले युवक पर कॉलेज प्राचार्य ने मामला दर्ज करवाते हुए थाने में बताया कि राजकुमार ठठेरा सह आचार्य राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर व एक अन्य पर कई धाराओं में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि राजकीय डूंगर कॉलेज के प्राचार्य नरेन्द्र नाथ पुत्र कामेश्वरस निवासी ए 9 सरस्वती विहार कांतखुतरिया कॉलोनी ने जेएनवीसी थाने में कॉलेज के सह प्राचार्य राजकुमार ठठेरा पर मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि श्री जैन कन्य महाविद्यालय बीकानेर द्वारा प्रस्तुत रिकॉर्ड में संस्था द्वारा राजकुमार ठठेरा की दिनांक 1.10.998 से 15.02. 2009 तक की सेवा को वितन बिला के आधार पर सत्यापति किया ा गया है। ठठेरा की सेवा पुस्तिका में सेवा में सत्यापन संबंधित प्रविष्टियों में कांटछांट एवं ओर राइटिंग है श्री जैन कन्या महाविद्यालय बीकानेर से प्राप्त प्रार्थी के सेवा रिकॉर्ड का परीक्षण करने पर पाया गया कि प्रार्थी की पूर्व निजी महाविद्यालय की सेवा पूस्तिक में कांटछांट एवं ओवर राईटिग संस्था के पदाधिकारियों के साथ फेब्रिकेटेड की हुई तथा अनुचित लाभ के लिए कूटरचित किया पाया गया है। इस पर पुलिस ने धारा 420, 467,468, 471 120 बी भादस के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच सउनि ओमप्रकाश सिगड को दी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |