
लाठी डंडे लेकर घर में घुसकर बाप बेटे के साथ की मारपीट, इतने लोगों पर मामला दर्ज





लाठी डंडे लेकर घर में घुसकर बाप बेटे के साथ की मारपीट, इतने लोगों पर मामला दर्ज
बीकानेर। घर में घुसकर पिता-पुत्र के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। मामला व्यास कॉलोनी पुलिस थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में शिवबाड़ी निवासी मदन मोहन पुत्र मूलचंद रेगर ने मनीष कुमार, विरेंद्र, प्रशांत, मुन्नी देवी, नीशा, अनिशा, जिवराज पुत्र जुगल किशोर व सुनील पुत्र अशोक कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। घटना 22 अक्टूबर को शिवबाड़ी की है।
परिवादी ने पुलिस को दी लिखित रिपोर्ट में बताया कि आरोपी लाठी-डंडे लेकर उसके घर पर आए और घर में घुसकर उसके व उसके पुत्र प्रमोद के साथ मारपीट की। इस मारपीट में दोनों को गंभीर चोटें आई तथा उसके हाथ में भी चोट आई। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले की जांच एएसआई भवानीदान कर रहे हैं।




