
युवक को स्प्रे पिलाकर मारने का आरोप लगाते हुए आधे दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज





युवक को स्प्रे पिलाकर मारने का आरोप लगाते हुए आधे दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
बीकानेर। स्प्रे पिलाकर युवक को मारने का आरोप लगाते हुए पूगल पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। घटना 20 अगस्त को राणसीर की है। पुलिस के अनुसार इस संबंध में 3एसएस गुडली पुलिस थाना राजियासर निवासी लेखराम पुत्र मनीराम ओड ने मृतक की पत्नी मैना देवी, मृतक के सास-ससुर मोहरा देवी व पप्पूराम तथा मांगीलाल, बनवारी और मागी पुत्र हेतराम के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि उसके पुत्र जगाराम को उसकी पत्नी मैना देवी व उसके माता-पिता मोहरा देवी व पप्पूराम तथा मांगीलाल, बनवारी व मागी पुत्र हेतराम ने एकराय होकर जगाराम को मैनी देवी के मार्फत स्प्रे पिला दिया, जिससे जगाराम की मृत्यु हो गई। पुलिस ने धारा 103(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया, जिसकी जांच थानाधिकारी पवन कुमार कर रहे हैं।

