Gold Silver

भूमि का फर्जी बैयनामा करवाने को लेकर सरपंच सहित पांच लोगों पर मामला दर्ज

खुलासा न्यूज बीकानेर। सरपंच से मिलीभगत कर कृषि भूमि का फर्जी बैयनामा करवाने का मामला सामने आया है। मामले में पुरानी गिन्नाणी निवासी निर्मल तंवर ने पूगल थाने में सरपंच सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी के अनुसार उसने 28 मई 2019 को पूगल के अमरपुरा उपनिवेशन क्षेत्र में 7.09 बीघा कृषि भूमि मोतीराम पुत्र कुंभाराम लुहार से खरीदी थी। एक लाख में सौदा तय हुआ, पचास हजार तुरंत दिए गए, शेष के लिए समय डाला गया। लेकिन बाद में लॉकडाउन की वजह से चालीस हजार रुपए भुगतान कर जमीन पर कब्जा प्राप्त कर लिया गया। इस दौरान विक्रेता मोतीराम से शेष दस हजार की राशि के लिए कुछ और समय लिया गया। लेकिन मोतीराम ने अमरपुरा सरपंच मुरली मोदी के साथ मिलीभगत कर फर्जीवाड़ा करते हुए भूमि का फर्जी बैयनामा सरपंच के भाई की पत्नी मीनाक्षी मोदी के नाम कर दिया। इस बैयनामें में घनश्याम मोदी व महेंद्रदान चारण भी गवाह बनें।

Join Whatsapp 26