
घर में घुसकर मारपीट कर लज्जाभंग करने का मामला दर्ज






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के नाल पुलिस थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने 2 जनों पर गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। नाल पुलिस से मिली जानकारी अनुसार महिला ने जयमलसर निवासी हड़मानसिंह पुत्र मोहनसिंह, मांगूसिंह पुत्र मोहन सिंह पर आरोप लगाया कि यह दोनों घर में घुसकर मेरे साथ मारपीट की तथा बेईज्जत करने की नियत से मेरी ओढऩी खींच ली जिससे मेरी लज्जा भंग करने की कोशिश की तथा जातिसूचक गालिया निकाली पुलिस ने मामला दर्ज कर एससी एसटी सैल बीकानेर को दी गई है।


