
विद्युत लाइन से झुलसे बालक के मामले में सोलर कंपनी के मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज




विद्युत लाइन से झुलसे बालक के मामले में सोलर कंपनी के मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज
बीकानेर। रेंज सोलर कंपनी की घोर लापरवाही के कारण विद्युत लाइन से झुलसकर गंभीर रूप से घायल हुए मासूम बालक के मामले में आखिरकारमुकदमा दर्ज हुआ। गजनेर थाना अधिकारी द्वारा रेंज सोलर कंपनी के मालिकों एवं संबंधित जिम्मेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना के अनुसार रेंज सोलर प्लांट क्षेत्र में बिछाई गई सर्विस लाइन में लापरवाहीपूर्वक करंट प्रवाहित होने के कारण एक निर्दोष बालक करंट की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया।
हादसे के बाद बालक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना के बाद पीड़ित परिवार एवं सामाजिक संगठनों द्वारा लगातार न्याय की मांग की जा रही थी। चैन सिंह राजपुरोहित ने सीएमओ में बात करके पीड़ित का पक्ष रखने पर सीएमओ के अधिकारियों के कॉल करने पर सीएमओ से कॉल आने पर गजनेर थाना अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए रेंज सोलर कंपनी के मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद अब पुलिस द्वारा मामले की गहन जांच की जाएगी।



