
पूनरासर बाबा के धोक लगाकर बीकानेर लौट रही एक कार सामने से आ रही दूसरी कार से भिड़ी, तीन जने घायल, देखे वीडियों





पूनरासर बाबा के धोक लगाकर बीकानेर लौट रही एक कार सामने से आ रही दूसरी कार से भिड़ी, तीन जने घायल, देखे वीडियों
बीकानेर। बीकानेर से तोलियासर लौट रही एक कार और पूनरासर में धोक लगा कर बीकानेर लौट रही एक कार गुसाईंसर के निकट आमने सामने टकरा गई। दुर्घटना में तीन जनों के गंभीर चोटें आई है अन्य तीन चार जने मामूली चोटिल हुए है। दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गई। यहीं से अपने निजी वाहन से बीकानेर जा रहें साजन बोहरा ने तुरंत गाड़ी रोकी और घायलो की सहायता की। यहां कुछ और लोग रूक गए व बोहरा ने उनके साथ मिलकर सभी घायलों को बाहर निकाला। बोहरा ने तत्परता से एंबुलेंस का इंतजार किए बिना तीनों गंभीर घायलों को अपनी कार से बीकानेर ट्रोमा सेंटर पहुंचाया। बोहरा ने यहां ट्रोमा में घायलों को भर्ती भी करवाया और उसके बाद अपने कार्य के लिए रवाना हुए। एक कार में तोलियासर निवासी संपत राजपुरोहित अपने परिवार में किसी मेडिकल इंमरजेंसी के कारण परिवारजनों के साथ बीकानेर से लौट रहें थे। इसमें एक महिला घायल हुई है। वहीं एक अन्य बीकानेर निवासी परिवार पूनरासर दर्शन कर लौट रहा था और इस परिवार के दो जने घायल हो गए है। बोहरा ने बताया बरसात तेज है और गाडिय़ों की आवाजाही भी जारी है। नापासर थाना पुलिस को भी लोगों ने सूचना दे दी। वहीं दोनों परिवारों के लोगों ने बोहरा का आभार जताया।

