
डोडा पोस्त भरी कार पकड़ी दो आरोपी गिरफ्तार





डोडा पोस्त भरी कार पकड़ी दो आरोपी गिरफ्तार
महेश देरासरी
बीकनेर। महाजन जिला पुलिस की ओर से अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत महाजन पुलिस ने भारतमाला सडक़ पर जैतपुर के पास अवैध डोडा पोस्त भरी कार को पकड़ते हुए दो आरोपियों को गिरतार किया है। महाजन पुलिस थाना प्रभारी कश्यप सिंह ने बताया कि भारतमाला सडक़ पर एक कार को रुकवाकर तलाशी ली तो उसमें 34 किलो 580 ग्राम अवैध डोडा पोस्त भरा हुआ था। कार में सवार राजप्रीत सिंह निवासी गुरुसर हाल जवाहर कॉलोनी हनुमानगढ़ टाऊन व रवि बाजीगर निवासी रामसर जिला हनुमानगढ़ से डोडा पोस्त के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरतारकर डोडा पोस्त से भरी कार कजे में ले ली। द कार्यवाही करने वाली टीम में थाना प्रभारी सहित कांस्टेबल राजेश, ओमप्रकाश, रामकिशन व अजय सिंह शामिल थे।

