
शहर के इस थाना क्षेत्र में कार ने महिला को टक्कर मारी, पैर हुआ फ्रैक्चर






बीकानेर। शहर के व्यस्ततम बाजार कोटगेट पर एक तेज गति कार ने महिला को टक्कर मार दी। जिससे महिला का पैर फ्रैक्चर हो गया। महिला के पति ने कार चालक के खिलाफ कोटगेट थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है। रामपुरा बस्ती निवासी आफताब अली पुत्र शहजाद अली ने कोटगेट थाना में लिखित परिवाद देते हुए बताया है कि उसकी पत्नी, पुत्री व एक पड़ौसी महिला कोटगेट पर खरीददारी करने गई थी इसी दौरान जब वे तीनों कोटगेट के मुख्य दरवाजे पर खड़ी थी तो रोंग साईड आते हुए एक तेज गति की आ रही कार ने उसकी पत्नी को टक्कर मार दी व कार का एक टायर पत्नी के पैर के ऊपर से निकल गया। जिससे उसका पैर फ्रैक्चर हो गया। पुलिस ने परिवाद के आधार पर कार चालक के खिलाफ मुुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


