[t4b-ticker]

शहर के इस इलाके में कार में ब्लास्ट के बाद लगी आग, इस ज्वेलरी व्यवसायी की जिंदा जलने से हुई मौत

शहर के इस इलाके में कार में ब्लास्ट के बाद लगी आग, इस ज्वेलरी व्यवसायी की जिंदा जलने से हुई मौत
चूरू। चूरू में सवारियों से भरी बस की टक्कर के बाद सीएनजी कार में ब्लास्ट हो गया और आग लग गई। कार में फंसे ज्वेलरी व्यवसायी की जिंदा जलने से मौत हो गई।
हादसा नेशनल हाईवे-11 पर रतनगढ़ इलाके में टिडियासर टोल प्लाजा के पास शुक्रवार सुबह करीब 11.30 बजे हुआ।
थानाधिकारी गौरव खिडिया ने बताया- रतनगढ़ (चूरू) निवासी ज्वेलर ओमप्रकाश सोनी (22) कार से फतेहपुर (सीकर) की तरफ आ रहे थे। वहीं बस जयपुर से चूरू की ओर जा रही थी।
इस दौरान टिडियासर टोल प्लाजा से करीब एक किलोमीटर पहले चार नंबर मोड़ के पास कार-बस में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।
कार में रखे ष्टहृत्र सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ और आग लग गई। ज्वेलरी व्यवसायी को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। दमकल से आग पर काबू पाने के बाद शव को बाहर निकाला जा सका।
आग पर काबू पाने के बाद निकाला शव
दमकलकर्मियों और पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद जली हुई कार से शव बाहर निकाला। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया, पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर जाम खुलवाया।
टायर फटने से बेकाबू कंटेनर एक्सप्रेस-वे पर एलईडी पोल से टकरा गया। हादसे बाद ट्रक में ब्लास्ट हो गया, जिससे ड्राइवर जिंदा जल गया। घटना दौसा जिले के राहुवास थाना क्षेत्र की है। थाना अधिकारी गोपाल लाल शर्मा ने बताया- दोपहर 12:15 बजे पर सूचना मिली कि डूंगरपुर इंटरचेंज के पास एक कंटेनर एलईडी पोल से टकरा गया है।सूचना के बाद पुलिस टीम और दमकल मौके पर पहुंची।

Join Whatsapp