
कार और बाइक के बीच भीषण टक्कर, महिला सहित दो घायल





कार और बाइक के बीच भीषण टक्कर, महिला सहित दो घायल
खुलासा न्यूज़। श्री डूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव रीड़ी और बाना के बीच बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बिजली बोर्ड के पास कार और मोटरसाइकिल की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत में बाइक सवार महिला व पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक और कार दोनों क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों ने घायलों को संभाला।
सूचना पर एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को उपजिला अस्पताल श्री डूंगरगढ़ ले जाया गया। चिकित्सकों के अनुसार महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के चलते यातायात बाधित हो गया और मौके पर भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। पुलिस ने पहुंचकर ट्रैफिक को सुचारू किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

