सडक़ पर चल रहे सांड को बचाने के चक्कर में कार व क्रूजर की भिड़ंत 6 जने घायल

सडक़ पर चल रहे सांड को बचाने के चक्कर में कार व क्रूजर की भिड़ंत 6 जने घायल

सडक़ पर चल रहे सांड को बचाने के चक्कर में कार व क्रूजर की भिड़ंत 6 जने घायल
बीकानेर। महाजन राजमार्ग संया 62 पर महाजन कस्बे में करीब 6 बजे आरसीपी कॉलोनी के सामने एक सांड को बचाने के चक्कर में कार वरूजर की आमने सामने टक्कर हो जाने से दोनों वाहनों में सवार 6 यात्री घायल हो गए। घायलों को महाजन अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार रामदेवरा से ऐलनाबाद जा रही क्रूजर गाड़ी व सूरतगढ़ की तरफ से रामदेवरा जा रही कार की आमने सामने टक्कर हो गई। राजमार्ग पर अचानक सांड आ जाने से दोनों ही वाहन चालकों ने गोधे को बचाने का प्रयास किया। परंतु फिर भी सांड के टक्कर लगने के बाद दोनों वाहन आपस में भिड़ गए। हादसे में सांड की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। साथ ही दोनों वाहनों में सवार सतपाल, कमला देवी, सुनील, संतोष, पूजा व एक बच्ची शोभना घायल हो गए। कस्बे के नथमल भार्गव, रज्जाक खां व अन्य लोगों ने सभी घायलों को निजी वाहनों से महाजन अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में घायलों का उपचार शुरू किया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |