जयपुर। राजस्थान में चल रही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा (चपरासी) में नकल का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जयपुर के अशोकनगर थाना क्षेत्र में महात्मा गांधी राजकीय स्कूल में आयोजित परीक्षा केंद्र पर एक बीटेक ग्रेजुएट अभ्यर्थी को स्मार्ट वॉच के साथ नकल करते पकड़ा गया। आरोपी ने स्मार्ट वॉच को अपने अंडरगारमेंट में छिपाकर परीक्षा हॉल में प्रवेश किया और पेपर की तस्वीर खींचकर वॉट्सऐप के जरिए बाहर भेज दी। पुलिस ने अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से स्मार्ट वॉच के साथ-साथ वह मोबाइल भी बरामद किया, जिस पर पेपर की तस्वीर भेजी गई थी। आरोपी की पहचान रवि कुमार झाझड़िया (25) के रूप में हुई। आरोपी मूल रूप से सीकर जिले के खंडेला का निवासी है और वर्तमान में जयपुर के मुरलीपुरा स्थित आईएएस कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहता है। रवि झाझड़िया ने बीटेक की डिग्री हासिल कर रखी है। बेरोजगारी के चलते वह चपरासी के पद के लिए आयोजित इस परीक्षा में शामिल हुआ था।