
बीकानेर: दिव्यांगों के लिए पीबीएम अस्पताल में 4 से 9 अक्टूबर तक लगेगा शिविर





बीकानेर: दिव्यांगों के लिए पीबीएम अस्पताल में 4 से 9 अक्टूबर तक लगेगा शिविर
बीकानेर। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि के निर्देश पर दिव्यांगों के लिए यूडीआईडी कार्ड बनाने हेतु सात दिवसीय शिविर पीबीएम अस्पताल में लगाया जाएगा। अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि यह शिविर 4 से 9 अक्टूबर तक पीएमआर विभाग में सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक चलेगा। इसके लिए एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है, जिसमें पीएमआर विभाग, अरिथ रोग विभाग, मानसिक रोग विभाग, ईएनटी, नेत्र रोग, न्यूरोलॉजी, फिजियोथेरेपी और क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट शामिल होंगे।
जरूरत पड़ने पर अन्य विभागों के ड्यूटी डॉक्टरों को भी बोर्ड में सम्मिलित किया जाएगा। शिविर का उद्देश्य दिव्यांगजनों को आसानी से यूडीआईडी कार्ड उपलब्ध करवाना है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



