
शहर के इस इलाके में एक बॉक्स में बछड़े का सिर कटा मिला, आमजन में फैला आक्रोश




शहर के इस इलाके में एक बॉक्स में बछड़े का सिर कटा मिला, आमजन में फैला आक्रोश
बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को अचानक एक बाक्स में गाय के बछड़े का कटा गला मिलने से सनसनी फैल गई। जिसकी सूचना पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और विरोध जताते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की। घटना भीनासर स्थित जवाहर स्कूल के पास की है। जानकारी के अनुसार स्कूल के पास एक बॉक्स में बछड़े का कटा गला मिला। जिसे देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी असामाजिक तत्वों ने इस घटना को जानबूझकर अंजाम दिया।इस संबंध में धनपत मारू ने पुलिस को लिखित रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। कार्रवाई की मांग को लेकर बड़ी संख्या लोग गंगाशहर पुलिस थाने पहुंचे और पुलिस को घटना के बारे में अवगत करवाते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की है। लोगों ने बताया कि स्कूल के पास एक निर्दोष गाय के छोटे बछड़े का कटा गला मिला, जिससे देखकर ऐसा लग रहा है कि किसी ने धारदार हथियार से बछड़े का गला काटा है। लोगों ने बताया कि यह घटना निंदनीय, अमानवीय एवं कानून व्यवस्था बिगाडऩे वाली है, जिसको लेकर लोगों में भय और आक्रोश बना हुआ है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए। साथ ही घटना स्थल का मौका मुआयना कर कटे गले का पोस्टमॉर्टम पशु चिकित्सालय से करवाया जाए तथा दोषी की पहचान कर तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार किया जाए।



