गोल्डी बरार और गिरफ्त में चल रहे लॉरेंस विश्नोई के नाम से जयपुर के एक कारोबारी को रंगदारी के लिए कॉल किया

गोल्डी बरार और गिरफ्त में चल रहे लॉरेंस विश्नोई के नाम से जयपुर के एक कारोबारी को रंगदारी के लिए कॉल किया

जयपुर। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोप में फरार चल रहे गोल्डी बरार और गिरफ्त में चल रहे लॉरेंस विश्नोई के नाम से जयपुर के एक कारोबारी को रंगदारी के लिए कॉल आया हैं। जिस नंबर से कॉल आया है वह नंबर गैंगस्टर कैलाश मांजू के नाम से शो हो रहा है। कारोबारी से पांच लाख रुपए मांगे गए हैं और नहीं देरे पर पत्नी और बच्चों के अपहरण के साथ ही कारोबारी को गोली मारने की धमकी दी गई है। पहले तो कॉल को कारोबारी ने इग्नोर कर दिया, लेकिन जब फिर से कॉल आने लगे तो वह पुलिस के पास दौड़ा और केस दर्ज कराया। पुलिस ने इन नंबरों पर बैक कॉल की तो किसी भी नंबर पर कॉल नहीं लगा। आदर्श नगर पुलिस केस की जांच कर रही है। उधर कारोबारी का पूरा परिवार बेहद डरा सहमा हुआ है।
पांच पेटी भेज देना… गोल्डी, लॉरेंस और कैलाश मांजू मिल चुके हैं… अब खैर नहीं
आदर्श नगर थाने में केस दर्ज कराने वाले पचास वर्षीय अरविंद सुखीजा की परनामी मंदिर के पास राजपार्क में मोबाइल का बड़ा करोबार है। लगभग सभी बड़ी कंपनियों की एजेंसी उनके पास है। कल दोपहर वे अपने शोरुम पर बैठे थे तो पहले मोबाइल नंबर से इंटरनेट कॉल आया और रुपयों की मांग की गई। फिर मैसेज आए और मैसेज करने वाले ने धमकियां दी। उसके बाद विदेशी नंबरों से इंटरनेट कॉल आया। ये नंबर कैलाश मांजू के बताए जा रहे हैं। कैलाश मांजू शेखावटी क्षेत्र का बडा बदमाश हैं। उसकी हिस्ट्रीशीट भी खुली हुई है। फोन करने वालों ने कहा कि कैलाश मांजू, गोल्डी बरार और लॉरेंस मिल चुके हैं, अब तेरी खैर नहीं हैं। रुपए नहीं दिए तो अंजाम भुगतना होगा। इस घटना के बाद से मखीजा ने पुलिस को सुरक्षा देने की भी मांग की है। इस धमकी से आसपास कारोबार करने वाले और कारोबारी भी डरे हुए हैं। गौरतलब है कि इसी तरह लॉरेंस ने मालवीय नगर के एक बिल्डर से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी। बाद में फायरिंग भी हुई थी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |