बीकानेर से सूरत जा रही बस पलटी, नोखा बीकानेर सहित अलग अलग जगहों के 25 यात्री हुए घायल

बीकानेर से सूरत जा रही बस पलटी, नोखा बीकानेर सहित अलग अलग जगहों के 25 यात्री हुए घायल

बीकानेर से सूरत जा रही बस पलटी, नोखा बीकानेर सहित अलग अलग जगहों के 25 यात्री हुए घायल
बीकानेर। सिरोही निजी ट्रैवल्स की बस राजस्थान के पालड़ी एम थाने के सामने तिराहे पर अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे में एक की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए। बीकानेर से सूरत जा रही निजी ट्रैवल्स की बस राजस्थान के पालड़ी एम थाने के सामने तिराहे पर अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे गड्ढे में पलट गई। इस हादसे में नागौर निवासी प्रेम सुथार (30) की मौत हो गई। हादसे में 25 से अधिक यात्री घायल हुए। इनमें से 13 गंभीर घायलों को सिरोही ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। घायलों में पाली, नागौर, जोधपुर, बीकानेर, नासिक और उदवाड़ा के यात्री शामिल हैं। घायलों में किशन (पाली), गजेंद्र सिंह (नागौर), महेंद्र (जोधपुर), ईश्वर (नागौर), प्रेम सिंह, उनकी पत्नी सरोज और बच्चे दीपक और नैतिक (नोखा-बीकानेर), महिपाल (जोधपुर), पवन राजे (नासिक), गौरी शंकर और जेनाराम (उदवाड़ा) शामिल हैं। थाने के सामने हुए हादसे के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। क्षतिग्रस्त बस से यात्रियों को निकाला गया। पुलिस ने बस को थाना परिसर में खड़ा करवा दिया है। मृतक का शव सिरोही सरकारी अस्पताल की मॉर्चुरी में रखा गया है। कुछ घायलों के प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें अपने गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया। इस हादसे में प्रेम सुथार के भाई ने बताया कि बस का ड्राइवर नशे में था। जोधपुर में भी उन्होंने कहा था कि अगर ऐसी ड्राइविंग करनी है तो हमें उतार दो, लेकिन वे लोग बस ड्राइवर पर विश्वास करते हुए उसके साथ उनके गंतव्य सूरत के लिए रवाना हो गए। पालड़ी एम तिराहे पर हादसे में बस पलट कर थोड़ी दूर घिसट गई, जिससे एक तरफ के पूरे कांच और आगे का कांच क्षतिग्रस्त हो गया, इस हादसे में उनके भाई प्रेम सुथार की मौत हो गई।
इस मामले में बस के मालिक ने बताया कि ट्रेलर सामने आ गया था। जिससे बचने के चक्कर में बस गड्ढे में जाकर पलट गई। अगर बस ड्राइवर ऐसा नहीं करता तो हादसा भीषण हो सकता था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |