Gold Silver

बीकानेर- बस कन्डेक्टर के साथ मारपीट, छह गिरफ्तार

श्रीडूंगरगढ़ के बस आपरेटर के साथ मारपीट की, छह गिरफ्तार, जानें गिरफ्तार हमलावरों के नाम।

खुलासा न्यूज,बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़  । श्रीडूंगरगढ़ के निवासी एवं बीकानेर सुजानगढ़ के मध्य बस का संचालन करने वाले बस आपरेटर के साथ मारपीट करने के मामले में शेरूणा पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है। शेरूणा थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि पच्चीस दिन पहले बीकानेर से सुजानगढ़ जा रही बस को शेरूणा में रोक कर बस कन्डेक्टर के साथ मारपीट की गई एवं रुपए छीन लिए गए। इस प्रकरण में मंगलवार को हमलावर आरोपी बिशनाराम जाट, मनोज जाट, आईदान जाट, हरिराम जाट, शीशपाल, उम्मेदसिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया गया। सभी छह आरोपियों को न्यायालय में पेश कर बीकानेर जेल भेज दिया गया है।

विदित रहे कि इस संबध में मारपीट में घायल बस कंडेक्टर राजेश नाई ने ट्रोमा सेंटर में भर्ती रहने के दौरान पर्चा बयान के माध्यम से मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसमें गत 10 मार्च को रूट विवाद को लेकर तीन कैम्पर गाडियों में सवार होकर आए आरोपियों द्वारा लाठी सरियों से मारपीट करने, इंशोरेंस के 70 हजार रुपए एवं बुकिंग के 2360 रुपए, सोने की चैन छीन लेने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था। हालांकी इसी रूट विवाद को लेकर श्रीडूंगरगढ़ थाने में भी शेरूणा निवासी बस आपरेटर द्वारा बिग्गाबास निवासी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया था।

Join Whatsapp 26