
सर्राफा व्यवयायी से लाखों रुपए की फिरौती मांगकर जान से मारने की धमकी




सर्राफा व्यवयायी से लाखों रुपए की फिरौती मांगकर जान से मारने की धमकी
बीकानेर। नोखा के जैन चौक स्थित एक सर्राफा व्यवसायी से 10 लाख रुपए की फिरौती मांगने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीडि़त की शिकायत पर नोखा पुलिस ने मंगलवार शाम को नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नोखा गांव निवासी रामदेव सोनी ने नोखा थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उनकी जैन चौक में अमरचंद ज्वैलर्स नाम से दुकान है। 21 दिसंबर 2025 को जब वे दुकान पर बैठे थे, तभी हनुमान बिश्नोई उर्फ हुनु और एक अन्य व्यक्ति उनके बेटों पवन व बजरंग के बारे में पूछताछ करने आए।
कारण पूछने पर हनुमान बिश्नोई ने 10 लाख रुपए की मांग की। इनकार करने पर आरोपी ने धमकी दी कि च्च्नोखा में रहना है तो पैसे देने पड़ेंगे।ज्ज् शोर मचाने पर दोनों आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए।
पीडि़त ने बताया कि 25 दिसंबर 2025 को दोनों आरोपी उनके नोखा गांव स्थित घर पहुंचे। वे घर में घुस गए और फिर से 10 लाख रुपए की मांग की। रुपए न देने पर उन्होंने नोखा में रहने और व्यापार न करने देने की धमकी दी। गाली-गलौच सुनकर पीडि़त की पत्नी पुष्पादेवी मौके पर आईं, तो आरोपियों ने उन्हें भी धमकाया और कहा कि उनके बेटे पवन को बाहर से उठा लेंगे।
इसके बाद 26 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 3 बजे आरोपी हनुमान बिश्नोई और गोपीकिशन नशे की हालत में फिर से घर में घुस आए। उन्होंने पीडि़त और उनकी पत्नी के साथ अभद्र गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीडि़त ने इस घटना का वीडियो भी मोबाइल से रिकॉर्ड किया।
पीडि़त के अनुसार, 29 दिसंबर 2025 को शाम करीब 8 बजे हनुमान बिश्नोई, गोपीकिशन, हरचंद गोदारा सहित 8-10 अन्य लोग दो गाडिय़ों में सवार होकर उनके घर पहुंचे। सभी के हाथों में लाठियां और धारदार हथियार थे। आरोपियों ने गाली-गलौच करते हुए चेतावनी दी कि यदि अगले दिन सुबह तक 10 लाख रुपए नहीं दिए तो जान से मार देंगे।
आवाज सुनकर मोहल्लेवासी एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। इस पर आरोपी गाडिय़ों में सवार होकर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
नोखा पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश सहित पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।




