
खेत में मिला टूटा हुआ एटीएम, पुलिस जुटी जांच में







खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के बरजांगसर गांव के पास रविवार को एक टूटा हुआ एटीएम मशीन मिलने का मामला सामने आया है। जिसकी सूचना मिलते ही श्रीडूंगरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और टूटी हुए एटीएम को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की। जानकारी के अनुसार जसरासर थाना क्षेत्र के काकड़ा गांव में बीतीरात को अज्ञात लुटेरे एसबीआई का एटीएम उखाड़ ले गए थे, ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि उन्हीं लुटेरों ने वारदात के बाद एटीएम से नकदी निकाल एटीएम मशीन के टूटे हुए हिस्से इस क्षेत्र में फेंककर फरार हो गए। पुलिस पुलिस इस प्रकरण में जांच पड़ताल कर रही है।

