
डेरा सच्चा सौदा के आश्रम में सत्संग में आये बालक की बिजली की तारों चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई






बीकानेर। जिले के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना इलाके में बने एक डेरे में सत्संग सुनने आये बलाक की मौत बिजली के तारों की चपेट में आने से हो गई। मिली जानकारी के अनुसार जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के नापासर रोड़ स्थित डेरा सच्चा सौदा आश्रम की है। जहां खाजूवाला 14 बीडी से एक परिवार डेरा सच्चा सौदा आश्रम में सत्संग में भाग लेने आया हुआ था। जयनारायण व्यास कालोनी के एएसआई भानी राम ने बताया कि खाजूवाला के चक 14बीडी से कुलवंत सिंह का परिवार नापासर रोड़ पर स्थित डेरा सच्चा सौदा के आश्रम में सत्संग मे आया हुआ था। कुलवंत का पुत्र अजय (16) बस के ऊपर रखें सामान को उतारने के लिए बस के उपर चढ़ा था । ऊपर से गुजर रहे बिजली के तारों की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया।


