Gold Silver

शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में शादी के घर से 20 लाख के जेवरात से भरा बक्सा चोरी

शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में शादी के घर से 20 लाख के जेवरात से भरा बक्सा चोरी

खुलासा न्यूज़। कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड तीन में शादी वाले घर से सोने-चांदी के जेवरात और नकदी से भरा बक्सा चोरी हो गया। अज्ञात चोर ने रात तीन बजे से सुबह सात बजे के बीच वारदात को अंजाम दिया है। घटना की सूचना पर कोतवाली थाना के एएसआई लक्ष्मण सिंह ने मौका मुआयना भी किया। कोतवाली थाना के एसआई रामशरण ने बताया कि वार्ड तीन निवासी अनवर लीलगर ने रिपोर्ट दी कि उसके घर में शादी थी। इसलिए घर में बहन, बेटियां व अन्य रिश्तेदार भी आये हुए थे। जिन्होंने अपने सोने चांदी के जेवरात, नकदी रूपए और मोबाइल एक बक्से में रख दिये।

पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि रात 3 बजे तक बक्सा मेरी चारपाई के नीचे रखा हुआ था। सुबह 7 बजे उठने पर बक्सा गायब मिला। इधर-उधर तलाश करने पर भी उसका कुछ पता नहीं चला। रात तीन बजे से सुबह सात बजे के बीच कोई अज्ञात व्यक्ति बक्से को चोरी कर ले गया। बक्से में करीब बीस लाख रूपए के सोने चांदी के आभूषण, दो लाख 40 हजार रूपए नकदी और तीन मोबाइल थे। पुलिस ने घटना के बाद मौका मुआयना किया है। रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया। मामले की गंभीरता के साथ जांच की जा रही है।

 

Join Whatsapp 26