
कलेक्ट्रेट में बम होने की सूचना से मचा हडक़ंप, धमकी भरा ई-मेल मिला, एटीएस, बम डिस्पोजल टीम, सिविल डिफेंस ने ली सघन तलाशी




कलेक्ट्रेट में बम होने की सूचना से मचा हडक़ंप, धमकी भरा ई-मेल मिला, एटीएस, बम डिस्पोजल टीम, सिविल डिफेंस ने ली सघन तलाशी
जयपुर। जयपुर कलेक्ट्रेट में ईमेल के जरिए बम होने की सूचना से दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही एटीएस, बम डिस्पोजल टीम, सिविल डिफेंस और दमकल की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। टीमों ने पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में सघन तलाशी अभियान चलाया।
तलाशी के दौरान किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह एक फर्जी कॉल थी। बता दें कि जयपुर शहर में पहले भी कई संस्थानों बम होने की धमकियां मिल चुकी हैं, जो बाद में फर्जी निकली थी।




