Gold Silver

रविवार को नापासर स्वास्थ्य केंद्र में होगा रक्तदान शिविर

रविवार को नापासर स्वास्थ्य केंद्र में होगा रक्तदान शिविर

खुलासा न्यूज, नापासर: राज्य सरकार के प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में नापासर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार सुबह रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर दीपक मीणा ने जानकारी दी कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री आरोग्य शिविर के साथ-साथ रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से इस शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील करते हुए कहा, *”रक्तदान महादान है। आपके द्वारा दिया गया एक यूनिट रक्त किसी की जान बचा सकता है। यह मानवता की सेवा का सबसे बड़ा कार्य है।”*

डॉ. मीणा ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया कि वे इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में शामिल होकर एक यूनिट रक्त दान करें और इस पुनीत कार्य में अपनी भागीदारी निभाएं। शिविर के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को जीवनदान देने का लक्ष्य रखा गया है।

**स्थान:** सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नापासर
**समय:** रविवार सुबह से शुरू

Join Whatsapp 26