एएसआई सुरजाराम की प्रथम पुण्यतिथि पर जामसर पुलिस थाने में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर, रक्तदाताओं ने दिया 76 यूनिट रक्त

एएसआई सुरजाराम की प्रथम पुण्यतिथि पर जामसर पुलिस थाने में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर, रक्तदाताओं ने दिया 76 यूनिट रक्त


खुलासा न्यूज, बीकानेर। एएसआई सुरजाराम की प्रथम पुण्यतिथि पर जामसर पुलिस थाने में रक्तदान शिविर के साथ-साथ अन्य कार्यक्रम आयोजित हुए। रक्तदान शिविर में कुल 76 यूनिट रक्तदान संग्रहित हुआ। रक्तदान के अलावा पौधारोपण, वॉलीबॉल, हेलमेंट वितरण कार्यक्रम व सडक सुरक्षा एवम यातायात नियमों की जागरुकता अभियान का आयोजन हुआ, जो पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिह सागर व कैलाश सिह सांदू आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की अध्यक्षता में हुए। कार्यक्रम में नरेन्द्र पुनिया (आरपीएस) वृताधिकारी वृत लूनकरनसर, गणेश कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना लुनकरनसर व इन्द्र कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन थानाधिकारी जामसर रवि कुमार पुलिस निरीक्षक मय थाना टीम द्वारा किया गया। कार्यक्रम में युवा पीढी को खेलो के प्रति भागीदारी सुनिश्चित करने तथा यातायात नियमों, सडक सुरक्षा की जागरुकता के बारे में प्रेरित किया गया तथा नशे के दुष्प्रभाव तथा नशा नहीं करने के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में रक्तदाताओं द्वारा 76 यूनिट रक्तदान किया गया तथा हेलमेंट वितरण किए व थाना परिसर में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में पधारे अतिथीगण तथा भामाशाह आदि को स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया गया। थाना परिसर में वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिला बीकानेर से 18 टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के फाईनल व सेमीफाईनल मैच अभी चल रहे है ।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |