[t4b-ticker]

राजस्थान के भाजपा विधायक को आया हार्ट अटैक, दिनभर दौरा करने के बाद घर पहुंचते ही बिगड़ी हालत

राजस्थान के भाजपा विधायक को आया हार्ट अटैक, दिनभर दौरा करने के बाद घर पहुंचते ही बिगड़ी हालत

भरतपुर। वैर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक बहादुर सिंह कोली की तबीयत बुधवार देर रात अचानक खराब हो गई। सीने में तेज दर्द और सांस लेने में तकलीफ महसूस होने के बाद परिजन और समर्थक उन्हें तुरंत राजकीय आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे। बता दें कि चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच में हार्ट से जुड़ी दिक्कत की आशंका जताई और उनकी हालत को गंभीर देखते हुए तत्काल जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर कर दिया। देर रात उन्हें एंबुलेंस से जयपुर लाकर भर्ती किया गया। जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रखे हुए है।

विधायक कोली पूरे दिन अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे। स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद वे देर शाम घर लौटे थे। वहीं, घर पहुंचने के कुछ समय बाद ही उन्हें सीने में दर्द महसूस हुआ, जिसके बाद उन्हें भरतपुर आरबीएम अस्पताल दाखिल कराया गया। आरबीएम अस्पताल के प्रमुख डॉ. नरेंद्र भदौरिया ने बताया, हार्ट संबंधी समस्या और हालत नाजुक होने के कारण उन्हें तुरंत उच्च स्तरीय इलाज के लिए जयपुर रेफर करना पड़ा।

Join Whatsapp