[t4b-ticker]

नव नियुक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चक्रवती सिंह राठौर से भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने की शिष्टाचार भेंट

नव नियुक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चक्रवती सिंह राठौर से भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने की शिष्टाचार भेंट

कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने, चोरियों व नशे पर सख्त कार्रवाई की उठाई मांग

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नव नियुक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चक्रवती सिंह राठौर से भाजपा जिला अध्यक्ष सुमन छाजेड़ के नेतृत्व में पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान बीकानेर जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने, लगातार हो रही चोरियों पर प्रभावी नियंत्रण तथा नशे के कारोबार पर कठोर कार्रवाई करने का आग्रह किया गया। भेंट के दौरान डेयरी बूथों, चाय के खोखे एवं सार्वजनिक स्थानों पर नियमित चेकिंग करने तथा रात्रि गश्त को और अधिक प्रभावी बनाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चक्रवती सिंह राठौर का साफा पहनाकर, गुलदस्ता भेंट कर एवं दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया।

मीडिया संयोजक कमल गहलोत बताया कि मुलाकात के दौरान जिला महामंत्री श्याम सिंह हाड़ला, राजेंद्र पंवार, जिला मंत्री विनोद करोल, किशन चौधरी, गोविंद सिंह कच्छावा, मुकेश बन, वीरेन्द्र सिंह हाड़ला, ताराचंद गहलोत, हरीश भोजक, निशांत गौड़ सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Join Whatsapp