
सडक़ से ऊंचे उठे चैंबर से बाइक सवार टकराकर हुआ बुरी तरह घायल





सडक़ से ऊंचे उठे चैंबर से बाइक सवार टकराकर हुआ बुरी तरह घायल
बीकानेर। गंगाशहर सुजानदेसर रोड पर चांदमलजी के बाग के पास रविवार रात को अंग्रेजी शराब के ठेके के सामने सडक़ के लेवल से काफी ऊंचे उठे चैंबर से एक बाइक सवार युवक टकराकर घायल हो गया। इससे आक्रोशित होकर क्षेत्रवासियों ने हंगामा किया और और करीब दो घंटे तक आम रास्ता जाम कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रविवार रात को सुजानदेसर निवासी 37 वर्षीय शिव गहलोत की बाइक जमीन से काफी ऊंचे उठे चैंबर से टकरा गई और वह वहीं गिर गया और बेहोश हो गया। लोगों ने तुरंत उसको पीबीएम अस्पताल भेजा। वहीं दूसरी तरफ इस चैंबर से लगातार लोगों के साथ हो रहे हादसों से गुस्साए लोगों ने सुजानदेसर रोड को जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारे लगाने लगे। क्षेत्रवासियों ने बताया कि इस चैंबर से अब तक करीब एक दर्जन लोग टकराकर घायल हो चुके हैं।
हादसे की खबर मिलते ही गंगाशहर थाना अधिकारी मोनिका पुलिस जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई। लोग जिम्मेदार अधिकारी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। बाद में इस चैंबर को अगले दिन दुरुस्त करने का आश्वासन मिलने के बाद रास्ता खोल दिया गया।

