
बीकानेर के एक व्यापारी ने मिर्ची कारोबारी से लाखों रुपये का धोखाधड़ी की






बीकानेर के एक व्यापारी ने मिर्ची कारोबारी से लाखों रुपये का धोखाधड़ी की
बीकानेर। बीकानेर के एक व्यापारी ने धोखाधड़ी करते हुए जोधपुर के एक मिर्ची कारोबारी सेे साढ़े चौबीस लाख रुपए की मिर्ची हड़प ली।पुलिस ने बताया कि घटना गत 8 व 9 फरवरी की है, जिसका मुकदमा मथानिया थाने में को दर्ज हुआ है।
इसमें आरोपी बीकानेर में बीकासर नोखा स्थित विनायक ट्रेडर्स का संचालक कुशाल गिरी पुत्र अर्जुन गिरी है। कुशाल गिरी ने मथानिया रीको इंडस्ट्री एरिया स्थित जेएस फूड प्रोडक्ट के संचालक असीम टाक से 24 लाख 42 हजार 393 रुपए में 815 मिर्ची की बोरी का सौदा किया। कुशाल गिरी ने आश्वासन दिया कि मिर्ची बीकानेर पहुंचने पर वह इसकी कीमत का भुगतान कर देगा। लेकिन, बीकानेर में माल पहुंचने के बाद उसनेे भुगतान नहीं किया। शुरू में संपर्क करने पर उसने एक दो दिन में पैसा चुकाने का आश्वासन दिया, पर बाद में उसने भुगतान करने से ही इनकार कर दिया।
पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 316 (2) और 318 (4) में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है


