Gold Silver

सोलर जगत में बीकानेर में आएगी बड़ी क्रांति, बुल पॉवर का सोलर पार्क जल्द लेगा अपना स्वरूप

बीकानेर, सोलर एनर्जी मतलब ऊर्जा से सम्पन्नता । आज बीकानेर जिले की तेजी से बढ़ती सोलर एनर्जी कंपनी बुल पॉवर के फाउंडर एवं चेयरमेन शरद दत्ता ने बताया कि बीकानेर सोलर का हब बनता जा रहा है । देश विदेश की बड़ी बड़ी कंपनियां आज बीकानेर में अपने सोलर पॉवर प्लांट स्थापित कर रही है । शरद दत्ता ने बताया कि पिछले पांच वर्षों में बीकानेर की धरा पर 800 से ज्यादा रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने वाली बुल पॉवर एनर्जी अब पॉवर सेक्टर की कई नए विकल्पों पर भी कार्य कर रही है । शरद दत्ता ने बताया कि बीकानेर की पावन धरा पर हमारा अपना सोलर पार्क “मार्तण्ड” जल्द ही अपना स्वरूप लेने वाला है । इसके अलावा केंद्र सरकार बहुत जल्द वर्तुअल नेट मीटरिंग सिस्टम भी ला रही है जिसका ड्राफ्ट बन चुका है उसके आने के बाद सोलर जगत में बहुत बड़ी क्रांति आ जायेगी और हब बनेगा हमारा अपना शहर बीकानेर । इस क्रांति के आने से रोजगार के अनेकों विकल्प खुलेंगे और छोटी बंजर भूमि वाले किसान भी इससे लाभान्वित होंगे । उन्होंने बताया कि हाल में राजस्थान सरकार ने भी किसानों के लिए सोलर द्वारा आय अर्जित करने हेतु सौर कृषि आजीविका योजना जारी की है, जिसमे किसानों को कंपनी द्वारा निशुल्क सभी प्रकार की जानकारी तथा सूचनाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही है । आचार्य बताते है कि हमारा उद्देश्य ऊर्जा सवलंबन हैं और सोलर उसमे अपनी अहम भूमिका रखता है । कंपनी के ए वी पी सुनील जोशी ने बताया कि सोलर में रोजगार की असीम संभावनाएं है जो युवा होनहार है लेकिन बेरोजगार है उसके लिए पॉवर सेक्टर एक बेहतरीन विकल्प है , जोशी ने बताया कि बुल पॉवर बड़े स्तर पर रोजगार उपलब्ध करवा रही है । बेरजगार युवा अपने बायो डाटा के साथ कंपनी के कॉर्पोरेट ऑफिस में आकर मिल सकते है ।
कंपनी के प्रोडक्ट हेड अशोक जोशी ने बताया कि हम सम्पूर्ण पॉवर सलूशन पर कार्य कर रहे है जो कि ग्राहकों को पूर्णतया सन्तुष्टि प्रदान करता है ।

Join Whatsapp 26