
शहर के इस इलाके में रहने वाले बड़ी पापड़ व्यापारी के साथ धोखाधड़ी की






शहर के इस इलाके में रहने वाले बड़ी पापड़ व्यापारी के साथ धोखाधड़ी की
बीकानेर। व्यापारी से माल सप्लाई लेकर भुगतान नहीं करने और बाद में धमकी देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़त आचार्यों का चौक निवासी राम अग्रवाल ने गंगाशहर थाना पुलिस में गुरुग्राम निवासी अनिल कुमार सिंगची और उनकी फर्म अनिल कुमार सिंगची ब्रदर्स के खिलाफ धोखाधड़ी, गबन और धमकी करने के आरोप में मामला दर्ज कराया है। मामला न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ है।
परिवादी ने बताया कि उनकी फर्म पिछले तीन वर्षों से आरोपी की फर्म को पापड़, बड़ी और अन्य खाद्य उत्पादों की थोक सप्लाई करती रही है। मार्च 2025 में आरोपी ने एकमुश्त माल भेजने का प्रस्ताव दिया, जिसके तहत 18 मार्च और 2 अप्रेल को 2.02 लाख रुपए का माल भेजा गया, लेकिन तय समय में भुगतान नहीं किया गया। भुगतान मांगने पर आरोपी ने झूठे बहाने बनाकर रकम लौटाने से इनकार कर दिया। 24 जुलाई को भेजे गए विधिक नोटिस पर भी आरोपी ने वादा नहीं निभाया। बाद में 28 अगस्त को आरोपी की ओर से व्यापारी व उसके परिवार को धमकी भरे फोन किए गए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

