शिक्षा विभाग से आया बड़ा आदेश इस प्रक्रिया को किया स्थगित - Khulasa Online शिक्षा विभाग से आया बड़ा आदेश इस प्रक्रिया को किया स्थगित - Khulasa Online

शिक्षा विभाग से आया बड़ा आदेश इस प्रक्रिया को किया स्थगित

बीकानेर। शिक्षा विभाग ने 17 अक्टूबर को एक विज्ञप्ति जारी कर जिसमें अंग्रेजी माध्यम में ग्रेस्ट फैक्ल्टी पर शिक्षकों की भर्ती करनी थी। लेकिन सोमवार को एक आदेश ने गैस फैक्ल्टी पर लगने वाले शिक्षकों की उम्मीदों पर पानी फिर गया। विद्या संबंल योजना के शिक्षा विभाग ने फिलहाल इस योजना को स्थगित कर दिया है। इस संबंध में शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने एक आदेश निकालकर विद्या संबंल योजना के अन्तर्गत गेस्ट फैकल्टी में शिक्षकों को रिक्त पदों पर लगाये जाने की प्रक्रिया को आगामी आदेशों तक स्थगित किया है

तीस हजार तक मिलना था वेतन

इन टीचर्स को महीने के तीस हजार रुपए वेतन के रूप में मिलने वाले थे। प्रति पीरियड के हिसाब से टीचर को भुगतान किया जाना था। कम से कम तीन सौ रुपए और अधिकतम चार सौ रुपए प्रति पीरियड का भुगतान किया जाना था। ऐसे में लेक्चरर को चार सौ रुपए प्रति पीरियड और ग्रेड सेकंड के रिक्त पद पर साढ़े तीन सौ रुपए प्रति पीरियड और ग्रेड थर्ड पर तीन सौ रुपए प्रति पीरियड दिए जाने हैं।

अब नियुक्ति की उम्मीद कम

गेस्ट फेकल्टी से अब पद भरने की उम्मीद कम है। माना जा रहा है कि सरकार ने इस मामले में अपने हाथ वापस खींच लिए हैं। आने वाले दिनों में शिक्षा विभाग स्थायी नियुक्ति करने जा रहा है। जैसे ही शिक्षा विभाग इन पदों पर स्थायी नियुक्ति करेगा, वैसे ही इन गेस्ट फेकल्टी के टीचर्स को हटा दिया जाएगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26