पंचायत चुनाव को लेकर आयोग का आया बड़ा फैसला

पंचायत चुनाव को लेकर आयोग का आया बड़ा फैसला

जयपुर। प्रदेश में फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुये राज्य चुनाव आयोग ने इस बार पंचायत चुनाव के लिये होने वाले मतदान के समय में 1 घंटे की बढ़ोतरी की है. चुनाव आयोग का मानना है कि इससे मतदान केन्द्रों पर भीड़ एकत्र नहीं होगी और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की जा सकेगी. कोरोना काल में हो रहे पंचायत चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग ने ऐहतियात के और भी कई कदम उठाये हैं.
मतदान केन्द्र पर मतदाताओं की संख्या भी घटाई
इन कदमों के तहत चुनाव आयोग ने मतदान का समय एक घंटा बढाकर प्रात: 7.30 से शाम 5.30 तक रखा है ताकि एक साथ अधिक मतदाता एकत्रित न हो और सभी अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग कर सकें. वहीं 3848 पंचायतों में चुनाव के लिए गठित मतदान केन्द्र पर मतदाताओं की संख्या भी 1100 से घटाकर 900 कर गई दी है ताकि सोशल डिस्टेसिंग की पालना हो सके. नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत करने एवं संवीक्षा के समय में 30 मिनिट की बढ़ोतरी की गई है. आयोग ने इसके अलावा पंच-सरपंच का चुनाव लडऩे के इच्छुक कोविड-19 पॉजिटिव लोगों के लिये भी नई गाइड लाइन जारी की है. इस गाइडलाइन के अनुसार रिटर्निंग अधिकारी पीपीई किट पहनकर अलग कमरे में उनके नामांकन-पत्र स्वीकार करेगा. इस प्रक्रिया में जो भी खर्चा आएगा वह प्रत्याशी को वहन करना होगा.

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |