ओवर ब्रिज पर बड़ा हादसा होते-होते टला, अनियंत्रित सरियों से भरा ट्रैक्टर दीवार पर चढ़ा, जानिए फिर क्या हुआ

ओवर ब्रिज पर बड़ा हादसा होते-होते टला, अनियंत्रित सरियों से भरा ट्रैक्टर दीवार पर चढ़ा, जानिए फिर क्या हुआ

खुलासा न्यूज, बीकानेर। एमएस कॉलेज के पास शनिवार दोपहर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल, यहां सरियों से भरा ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर ओवर ब्रिज की दीवार से जा टकराया। चालक ने समय रहते ब्रेक लगा दिए, नहीं तो ट्रेक्टर ओवर ब्रिज से करीब तीस-चालीस फीट नीचे गिर जाता। ब्रिज के नीचे भी काफी ट्रेफिक चलता है, अगर ट्रेक्टर नीचे गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था। गनीमत रही कि ऐसा नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब तीन बजे एक ट्रेक्टर ट्रॉली पंडित धर्मकांटे से श्रीगंगानगर सर्किल की ओर जा रहा था। ट्रेक्टर इतनी तेज गति से असंतुलित हो गया। ट्रेक्टर ट्रॉली ब्रिज की सड़क के किनारे बनी चौकी पर चढ़ते हुए दीवार से जा टकराया। आरसीसी से बनी इस दीवार को तोड़कर आगे बढ़ गया। इस बीच ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिया। जिससे ट्रेक्टर रुक गया। अगर थोड़ी सी चूक होती तो ट्रेक्टर नीचे गिर सकता था। इस घटनाक्रम को लेकर एक बारगी मौके पर बड़ी संख्या में लोग इक्कठे हो गए। वाहन भी रूक गए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |