Gold Silver

रास्ते में गिरा पांच लाख रुपए से भरा बैग, उठा ले गया टैक्सी चालक, पुलिस ने दो घंटे में खौज निकाला

खुलासा न्यूज, बीकानेर। एक व्यक्ति का पांच रुपए से भरा बैग रास्ते में गिर गया। जिसे बिना नंबरों की टैक्सी चालक उठा ले गया, लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों से टैक्सी का पीछा किया और मात्र दो घंटे में टैक्सी चालक तक पहुंच गई। जहां से रुपए से भरा बैग बरामद कर मालिक को लौटाया। यह कार्रवाई सदर पुलिस द्वारा की गई। पुलिस के अनुसार सुभाष लेघा ने पुलिस थाने में उपस्थित होकर बताया कि मैं मेरी स्कूटी से अनाज मंडी से मेरे घर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में महाराज मोड (म्युजियम सर्किल) के आसपास कहीं पांच रुपए से भरा बैग गिर गया। जिस पर थानाधिकारी बृजभूषण अग्रवाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर तुरंत संज्ञान लिया गया। पुलिस ने जहां बैग गिरा वहां से चिन्हित कर 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले। पुलिस टीम के अथक प्रयासों से मात्र दो घंटे में ही अज्ञात बिना नंबरी टैक्सी चालक का पता लगाया जाकर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र दो घंटे के अंदर पांच लाख रुपए बरामद कर परिवादी को सुपुर्द किया गया। पुलिस के अनुसार रुपए से भरे बैग को अज्ञात टैक्सी चालक उठा ले गया था। पुलिस ने अज्ञात बिना नंबरी टैक्सी चालक का पता लगाया गया और मात्र दो घंटे में रुपए बरामद कर मूल मालिक को लौटा दिए। कार्रवाई करने वाली टीम में एसआई जयवीर सिंह, कांस्टेबल प्रहलाद, रवि घुमरिया, भवानीदान शमिल थे। जिसमें कांस्टेबल रवि घुमरिया की विशेष योगदान रहा।

Join Whatsapp 26