बीकानेर: दुकान के बाहर से रुपए से भरा थैला चोरी, घटना सीसीटीवी में हुई कैद

बीकानेर: दुकान के बाहर से रुपए से भरा थैला चोरी, घटना सीसीटीवी में हुई कैद

बीकानेर: दुकान के बाहर से रुपए से भरा थैला चोरी, घटना सीसीटीवी में हुई कैद

बीकानेर। नोखा में एक दुकान के बाहर चौकी पर रखा लाखों रुपए से भरा थैला चोर लेकर फरार हो गए। जिसके बाद व्यापारी ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी नोखा पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने दुकान के आसपास के सीसीटीवी खंगाले। जिसमें दो युवक दुकान के बाहर से थैला लेकर भागते हुए नजर आ रहे है। घटना रामदेव चौक के पास गुरुवार रात 9.30 बजे की है। थानाधिकारी हंसराज लूणा ने बताया कि रामदेव चौक में शुभकरण लूणावत परचून के थोक विक्रेता है। जो रात को 9.30 बजे अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे। इस दौरान व्यापारी शुभकरण ने दिनभर की बिक्री के पैसों से भरा थैला दुकान के बाहर चौकी पर रखा और अंदर गाड़ी की चाबी लेने के लिए गया। इतने में ही दो बदमाश आए और थैला लेकर फरार हो गए। तभी व्यापारी ने पीछे पलट कर देखा तो दो बदमाश थैला लेकर भागते नजर आए। जिसके बाद व्यापारी ने शोर मचा कर बदमाशों का पीछा किया तो बदमाश दुकान से कुछ दूर खड़े बाइक सवार के साथ अलग- अलग बाइक पर बैठ कर मौके से फरार हो गए। वहीं सूचना मिलने पर आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर एकत्रित हो गए। जिसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी चैक किए। जिसमें दो बदमाश वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे है। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी। व्यापारी शुभकरण ने बताया कि चौकी पर रखे थैले में करीब 4 लाख रूपए रखे हुए थे। जो दो बदमाश लेकर फरार हो गए। घटना के बाद नोखा थाने में रात 2 बजे मामला दर्ज करा दिया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |