
बीकानेर: डॉक्टर की नहीं मानी बात, हो गई 36 वर्षीय व्यक्ति की मौत





बीकानेर: डॉक्टर की नहीं मानी बात, हो गई 36 वर्षीय व्यक्ति की मौत
बीकानेर। पवनपुरी इलाके में अत्यधिक शराब सेवन के चलते एक युवक की मौत होने का मामला सामने आया है। पवनपुरी हाउसिंग निवासी मेघराज उर्फ भोलू (36) पुत्र लीलाधर की शराब पीने से तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
मृतक के भाई पुखराज ने व्यास कॉलोनी थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। रिपोर्ट में बताया गया कि मेघराज अक्सर अधिक शराब का सेवन करता था। परिजनों ने उसे डॉक्टरों को भी दिखाया था, जिन्होंने शराब पूरी तरह बंद रखने की सलाह दी थी। इसके बावजूद उसने रात में शराब पी ली।
सुबह परिजनों ने उठाने की कोशिश की तो वह बेहोश अवस्था में मिला। उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

    
    
    ✕
    
    
      
  
        खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |      
    


