
ट्रक की टक्कर से कार में सवार 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई






खुलासा न्यूज बीकानेर। गांव गुसाईंसर के बस स्टैंड के पास शुक्रवार रात ट्रक की टक्कर से कार में सवार 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक घटना से ढाई घंटे पहले ही विदेश से अपने गांव सांगासर आया था। मृतक के रिश्ते में भाई की रिपोर्ट पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। पुलिस के अनुसार तरुण पुत्र रामगोपाल प्रजापत निवासी सांगासर ने रिपोर्ट दी उसके ताऊ हरिराम का बेटा परमेश्वरलाल शुक्रवार शाम करीब छह बजे विदेश से सांगासर आया था। आने के बाद उसके ताऊ का बेटा घर से कार लेकर हरदेसर गया था। वापस लौटते समय गुसाईंसर स्टैंड के पास ट्रक चालक ने कार के टक्कर मार दी, जिससे उसके ताऊ का बेटा परमेश्वरलाल घायल हो गया। घायल को अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


