Gold Silver

बोरवेल में 31 घंटे से भूखी-प्यासी तीन साल की बच्ची, रेस्क्यू का देसी जुगाड़ फेल, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

खुलासा न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान के कोटपूतली में 700 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 3 साल की चेतना को 31 घंटे बाद भी नहीं निकाला जा सका है। एनडीआरएफ की चार कोशिशों के बाद भी उसे केवल 30 फीट ही ऊपर खींचा जा सका है। बच्ची को एल बैंड (लोहे की प्लेट से बना देसी जुगाड़) के जरिए ऊपर खींचने का प्रयास सफल नहीं हो पा रहा है। कैमरे में सुबह से बच्ची का मूवमेंट भी नहीं दिख रहा है। अब मानेसर (हरियाणा) से पाइलिंग मशीन मंगवाई गई है। पाइलिंग मशीन आने पर बोरवेल के पैरलल गड्ढा खोदकर रेस्क्यू के प्रयास किए जाएंगे। इधर, बच्ची के दादा हरसहाय चौधरी ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा- प्रशासन कह रहा है कि हम मिट्टी हटा रहे हैं। अब बोल रहे हैं कि मशीन से गड्ढा खोदेंगे। अभी तक मशीन भी नहीं आई है, पता नहीं कब काम होगा। दरअसल, किरतपुरा क्षेत्र के बड़ीयाली की ढाणी की रहने वाली चेतना सोमवार दोपहर 1:50 बजे घर के पास बने बोरवेल में गिर गई थी। बीते 31 घंटे से भूखी-प्यासी चेतना पहले बोरवेल में 150 फीट पर अटकी थी। रेस्क्यू टीमें एल बैंड (लोहे की प्लेट से बना देसी जुगाड़) के जरिए चौथे प्रयास में उसे 120 फीट तक लाने में कामयाब रही हैं।

Join Whatsapp 26