
17 वर्षीय नाबालिग को बाइक पर बैठाकर ले गए, की मारपीट , मुकदमा दर्ज





17 वर्षीय नाबालिग को बाइक पर बैठाकर ले गए, की मारपीट , मुकदमा दर्ज
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले के नोखा थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। यह घटना 9 अक्टूबर को सलुण्डिया गांव में हुई। 17 वर्षीय पीड़ित ने सलुण्डिया निवासी महेन्द्र, विकास पुत्रगण बस्तीराम, सचिन, अमित पुत्रगण महावीर बिश्नोई के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उसे जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर अपने घर ले गए और वहां उसके साथ मारपीट की। इसके बाद आरोपियों ने उसे गांव के पास बाइक से गिराकर छोड़ दिया।
पुलिस ने पीड़ित की लिखित शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई राजुराम को सौंपी गई है।




