
यहां खेत में मिला 15 दिन पुराना कंकाल, पुलिस टीम जांच में जुटी






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के लूणकरनसर क्षेत्र में गुरुवार को एक संदिग्ध मामला सामने आया है। हाफासर-कालासर मार्ग पर स्थित एक खेत में नर कंकाल मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय ग्रामीण की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी है। लूणकरनसर पुलिस के अनुसार कंकाल हाफासर गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर खेत में मिला है। प्रारंभिक जांच में यह करीब 15 दिन पुराना बताया जा रहा है। शव पूरी तरह गल चुका है और सिर्फ कंकाल बचा है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह किसी पुरुष का है या महिला का। सीओ नरेंद्र पूनिया के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। बीकानेर से आई एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए। कंकाल को लूणकरणसर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लापता लोगों का पता लगा रही है।


