
राजस्थान में यहां छेड़छाड़ के बाद 12वीं की छात्रा ने विषाक्त खाकर की आत्महत्या, इलाके में तनाव, 5 थानों की पुलिस तैनात




राजस्थान में यहां छेड़छाड़ के बाद 12वीं की छात्रा ने विषाक्त खाकर की आत्महत्या, इलाके में तनाव, 5 थानों की पुलिस तैनात
डूंगरपुर। जिले के धंबोला थाना क्षेत्र की एक छात्रा ने छेड़छाड़ व मारपीट की घटना से तंग होकर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली। छात्रा से छेड़छाड़ तब हुई, जब वह दो दिन पहले अपनी मां के साथ बाजार में बीएसटीसी का फॉर्म भरने गई थी। यहां समुदाय विशेष का एक युवक व उसके परिवार के लोगों ने नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ की एवं इसका विरोध करने पर छात्रा व उसकी मां के साथ मारपीट की एवं जान से मारने की धमकी दी।
अवसाद में आई पीड़िता ने घटना के दिन ही पास की पुलिस चौकी में लिखित रिपोर्ट भी दी, लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई। इसी बीच नाबालिग छात्रा ने विषाक्त सेवन कर लिया, जिसके बाद उदयपुर में उपचार के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति है। लोगों ने घटना पर आक्रोश जताते हुए आरोपियों की गिरफ्तार की मांग की हैं।
चौकी प्रभारी लाइन हाजिर
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर करने के साथ ही आरोपी युवक को डिटेन कर जांच शुरू कर दी है। सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र में 5 थानों का पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने शव उदयपुर से पहुंचने के बाद डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। बताया जा रहा है कि मृतका क्षेत्र के ही एक विद्यालय में बारहवीं कक्षा में अध्ययनरत थी।
मृतका की मां ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 14 दिसंबर को वह अपनी बेटी के साथ उसके बीएसटीसी का फार्म भराने के लिए बाजार में ई-मित्र केंद्र पर गई थी। जहां आरोपी जावेद घांची बाइक से पीछा करने लगा। ई-मित्र केंद्र पर आवेदन के लिए जब फोटो को लेकर कहा गया तो बेटी को लेकर फोटो खिंचवाने पास के ही स्टूडियो गई। यहां पर भी आरोपी पीछा करने लगा एवं स्टूडियो के पास दुकान के बाहर बैठ गया।




