12वीं फेल युवक ने फर्जी स्कीम के जाल में फंसा कर 50 करोड़ ठगे, 6 लाख में एसयूवी दिलवाने का दिया झांसा

12वीं फेल युवक ने फर्जी स्कीम के जाल में फंसा कर 50 करोड़ ठगे, 6 लाख में एसयूवी दिलवाने का दिया झांसा

12वीं फेल युवक ने फर्जी स्कीम के जाल में फंसा कर 50 करोड़ ठगे, 6 लाख में एसयूवी दिलवाने का दिया झांसा

खुलासा न्यूज़। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने फर्जी निवेश योजनाओं के जरिए 50 करोड़ की ठगी करने वाले मास्टरमाइंड समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रिंस सैनी उर्फ बंशीलाल (24) जोधपुर का रहने वाला है, जबकि उसकी मंगेतर ममता भाटी (24) ब्यावर और साथी दिनेश बागड़ी (24) नागौर का है। आरोपियों ने वेबसाइट और सोशल मीडिया के जरिए स्कीम चलाई और हजारों लोगों से करोड़ों रुपए ऐंठ लिए।

प्रिंस ने “6 लाख में एसयूवी दिलवाने” का झांसा देकर 250 लोगों से 15 करोड़ की ठगी की। इतना ही नहीं, वह हेलिकॉप्टर से आयोजनों में पहुंचकर खुद को वीआईपी दिखाता था और लोगों का विश्वास जीतने के लिए दानपुण्य में लाखों लुटाता था।

एसओजी की जांच में सामने आया कि आरोपियों की कंपनी हार्वेस्ट एआई टेक्नोलॉजी प्रा. लि. के खातों में 6 लाख से भी कम रकम है। इससे पहले भी आरोपी ने ट्रोनैट वर्ल्ड और ग्रो मोर एजुकेशन जैसी कंपनियों के नाम पर करोड़ों की ठगी कर रखी है।

फेल होते ही झांसे की कंपनियां शुरू
वर्ष 2017 में 12वीं में फेल होने के बाद आरोपी बंशीलाल ने ट्रोनै€ट वर्ल्ड कंपनी शुरू की और 54 लोगों से छह लाख 48 हजार रुपए की ठगी की। 2022 में उसने ग्रो मोर एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड नाम से ऑनलाइन कोचिंग का झांसा देकर 2,200 छात्रों से 66 लाख रुपए ठग लिए। सोशल मीडिया पर झूठे प्रचार और इवेंट्स कर आरोपियों ने नई स्कीम्स निकालीं। इसमें 2380 रुपए निवेश कर 11 माह में 8 हजार रुपए का रिटर्न और हर दिन लकी ड्रॉ से बाइक-स्कूटी देने का लालच दिया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |